Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 17:35
नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सलमान खुर्शीद और चुनाव आयोग के बीच कोटा के भीतर कोटा मुद्दे पर जारी विवाद विधि मंत्री के आयोग को खेदपत्र भेजने के साथ समाप्त हो गया।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, सलमान खुर्शीद ने अपना विचार चुनाव आयोग के समक्ष व्यक्त किया है। इस घटना पर अब विराम लग जाना चाहिए।
इस मुद्दे पर भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस प्रकार मुख्य चुनाव आयुक्त जे एम लिंगदोह को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 23:07