Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 15:10
चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के विवादित सीडी मामले में दोषी ठहराए जाने पर उन्हें फांसी की सजा देने संबंधी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टिप्पणी के एक दिन बाद केन्द्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि मौत की सजा ‘दुर्लभतम’ मामलों में दी जानी चाहिए।
खुर्शीद ने कहा, ‘मैं अन्ना हजारे का सम्मान करता हूं। मैं विधि मंत्री हूं। मेरी जानकारी के अनुसार, किसी व्यक्ति को दुर्लभतम मामले में फांसी की सजा दी जाती है, खासकर हत्या के संबंध में।’ उन्होंने अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर किसी को कानून की कोई अन्य जानकारी है, मैं उनसे सीखने के लिए तैयार हूं। मैं कानून के बारे में ज्यादा समझने की कोशिश करूंगा।’ अन्ना ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के बीड में कहा था कि अगर सिंघवी दोषी ठहराए जाते हैं तो उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 20:40