'खुर्शीद पर सोनिया, राहुल चुप क्यों' - Zee News हिंदी

'खुर्शीद पर सोनिया, राहुल चुप क्यों'



वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा बाटला हाउस एनकांउटर के सम्बंध में दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी चुप क्यों हैं?

 

वाराणसी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रसाद ने कहा, आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश का कानून मंत्री ही चुनाव आयोग को चुनौती दे रहा है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

प्रसाद ने कहा कि खुर्शीद के खिलाफ प्रधानमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए और यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो यह काफी खेदजनक होगा।

 

प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा, कुछ लोग समझते हैं कि मंच पर बच्चों को उतारने से जनता उन्हें वोट देगी तो वे भुलावे में हैं। जनता उनकी नीयत समझ चुकी है। जनता के सामने महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुददे हैं और लोग बच्चों को उतारकर वोट मांगने की कोशिश कर रहे हैं।

 

दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि वह एक सदाबहार नेता हैं। देश के हर मुददे पर उनकी राय है। चाहे वह रामदेव हों या अन्ना हजारे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 17:46

comments powered by Disqus