Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 10:21
नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को कहा कि गंगा नदी के जल के संबंध में प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले आस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन ने लिखित रूप से माफी मांगी है।
विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने कहा कि दि काईल एंड जैकी ओ शो के सह आयोजक काईल सैंडीलैंड ने 29 जुलाई 2011 को एक निजी रेडियो चैनल 2डे एफएम पर गंगा नदी के जल के संबंध में टिप्पणी करते हुए इसे गंदा बताया था।
उन्होंने कहा कि रेडियो स्टेशन ने लिखित रूप से इस मामले में खेद व्यक्त किया और सैंडीलैंड ने भी भारतीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर खेद जताते हुए कहा कि उनका इरादा ऐसा नहीं था और वह नदी में प्रदूषण की ओर ध्यान आकृष्ट करना चाहते थे।
अहमद ने वाई पी त्रिवेदी के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 15:53