Last Updated: Friday, October 26, 2012, 13:41

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा संचालित कंपनियों में वित्त पोषण में अनियमितता संबन्धी आरोपों में वास्तविकता दिखाई देती है।
शिंदे ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘जो चीजें सामने आ रहीं हैं। आप लोग इसे टीवी पर दिखा रहे हैं। इनमें कुछ वास्तविकता नजर आती है।’ लोकसभा में सदन के नेता शिंदे ने इस बारे में और कुछ नहीं कहा।
गडकरी पर आरोप है कि उनकी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड को आइडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) समूह की ओर से बड़ा कर्ज दिया गया। इस कंपनी को 1995 से 1999 के बीच गडकरी के महाराष्ट्र का लोक निर्माण मंत्री रहने के दौरान ठेके दिये गये थे। गडकरी पर आरोपों के मामले में कापरेरेट मामलों का मंत्रालय और आयकर विभाग पड़ताल कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 13:41