‘गडकरी के खिलाफ जांच से और खुलासे होंगे’

‘गडकरी के खिलाफ जांच से और खुलासे होंगे’


नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ जिन आरोपों के खुलासे किए, वे बहुत कम हैं और इस दिशा में जांच से और खुलासे होंगे।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि , यदि विस्तृत जांच होती है तो और सच्चाइयां आगे आएंगी। हमने प्रक्रिया शुरू कर दी, इसे आगे ले जाने की जरूरत है।

केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया था कि गडकरी ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में भूमि हथियाई। गडकरी ने हालांकि खुद पर लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए किसी भी जांच के लिए तैयार रहने की बात कही। महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन सरकार चला रहा है, जहां भाजपा विपक्ष में है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 18:09

comments powered by Disqus