'गडकरी के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा, पार्टी से इस्तीफा नहीं'

'गडकरी के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा, पार्टी से इस्तीफा नहीं'

'गडकरी के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा, पार्टी से इस्तीफा नहीं'नई दिल्‍ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनियों में संदिग्ध निवेश को लेकर उनका इस्तीफा मांगने वाले भाजपा के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ अपनी लडाई जारी रखेंगे लेकिन पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे।

जेठमलानी ने कहा कि अगर जरूरत पडी तो मैं अकेले लडूंगा। भाजपा जो भी निर्णय करे, मैं पार्टी से इस्तीफा नहीं दूंगा, क्योंकि मैं लडाई जारी रखना चाहता हूं। मैं क्यों इस्तीफा दूं? जेठमलानी से पूछा गया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अभयदान से गडकरी को मिले जीवनदान के बाद क्या वह पार्टी से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि इस बात का निर्णय भाजपा पर ही छोड दिया कि गडकरी को अध्यक्ष पद पर बने रहने दिया जाये या नहीं और कहा कि वे लोग सम्मानित व्यक्ति हैं? प्रेस में जो कुछ हो रहा है वे वह सब सुन रहे हैं। निर्णय उनको लेना है। जेठमलानी ने बताया कि संघ के विचारक एस. गुरुमूर्ति ने उनसे वादा किया है कि वह गडकरी की कंपनियों से जुडे दस्तावेज एक नोट के साथ उन्हें भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने यह भी वादा किया है कि वह जो भी सवाल पूछना चाहेंगे, गडकरी उनका जवाब देने को इच्छुक होंगे। वह मेरे पास आएंगे और मेरे सवालों का जवाब देंगे। गडकरी का इस्तीफा मांग कर भाजपा में हडकंप मचा देने वाले जेठमलानी ने गुरुमूर्ति से कल शाम हुई अपनी बातचीत के बाद अपना रुख कुछ नरम किया। गुरुमूर्ति ने उन्हें यह आश्वस्त करने का प्रयास किया कि गडकरी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

जेठमलानी ने कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष के निर्दोष होने के बारे में अपने को आश्वस्त करने के लिए उनसे कुछ सवाल पूछना चाहेंगे और उन्होंने ऐसे दस्तावेज मांगे हैं जो यह साबित कर सकें कि भाजपा अध्यक्ष की कंपनियों में कोई संदिग्ध वित्त पोषण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गुरुमूर्ति से कहा था कि हो सकता है कि वह गडकरी से कुछ सवाल पूछना चाहें जिस पर उन्होंने (गडकरी ने) कहा था कि वह चिंता नहीं करें। अगर मैं सवाल पूछना चाहूंगा तो वह जवाब देंगे।

गडकरी की कंपनियों में संदिग्ध निवेश को लेकर मीडिया में आयी खबरों के बाद वह निशाने पर आ गए थे। लेकिन भाजपा अध्यक्ष ने यह कहते हुए पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 16:29

comments powered by Disqus