Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 15:57

नई दिल्ली: भाजपा सांसद राम जेठमलानी ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से कहा है कि उन्हें अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर दूसरी बार इस पद पर नहीं रहना चाहिये । जेठमालानी ने मंगलवार को कहा, ‘ पार्टी के हित में, अपने हित में, उन्हें मैदान से हट जाना चाहिए और किसी ऐसे व्यक्ति को मौका देना चाहिए जो अधिक विश्वास पैदा करता हो। उन्हें दूसरे कार्यकाल की ईच्छा नहीं करनी चाहिए।’
पिछले सप्ताह अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का पक्ष लेने वाले जेठमलानी ने कहा कि गडकरी का बने रहना पार्टी की स्थिति को कमजोर करेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी के बारे में संदेह है और उन्हें पार्टी के हित में और अपने हित में हट जाना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या गडकरी को इस्तीफा दे देना चाहिए जेठमलानी ने एक निजी समचार चैनल से कहा, ‘ इससे पार्टी की स्थिति कमजोर होगी। आने वाले चुनाव में हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने जा रहे है और हमारे पास एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसकी बेदाग छवि हो।’ उन्होंने कहा कि उन्हें किसी व्यवसायी के राजनीति में आने पर कोई समस्या नहीं है लेकिन उन्हें राजनीति को कारोबार नहीं बनाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 15:37