Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 09:38

नयी दिल्ली : नितिन गडकरी को लेकर संघ विचारक एस गुरूमूर्ति ने पहले तो उन्हें किसी तरह का क्लीन चिट देने से मना किया लेकिन बाद में अपनी टिप्पणी से मुकर गए।
कथित तौर पर दोपहर में माइक्रोब्लागिंग साइट पर गुरूमूर्ति ने कहा, मैंने एनजी (नितिन गडकरी) को क्लीन चिट नहीं दिया है। मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति को क्लीन चिट नहीं दे सकता जिसे मैं अच्छी तरह से नहीं जानता हूं। मैं एनजी को पूरी तरह से नहीं जानता हूं। मीडिया और साइबर मीडिया में जैसे ही उनकी टिप्पणी को लेकर सरगर्मी बढी उन्होंने कुछ घंटे के भीतर ही अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
उन्होंने पोस्ट किया, मेरा मानना है कि मुझे गलत समझा गया। मैंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि गडकरी पर मीडिया का आरोप गलत है। यदि यह क्लीन चिट है तो मैंने दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 09:38