गडकरी पर नकवी, कटियार ने की चर्चा

गडकरी पर नकवी, कटियार ने की चर्चा

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा संचालित एक कंपनी में अनियमितताओं के आरोपों पर पार्टी में असहजता की स्थिति बढ़ती दिखाई दे रही है और पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी और विनय कटियार ने इस विषय पर यहां चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि नकवी और कटियार ने करीब एक घंटे तक बातचीत की और समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश से आने वाले दोनों नेताओं ने इस बाबत गुफ्तगू की कि पार्टी की छवि खराब हो रही है और कुछ किया जाना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने स्पष्ट तौर पर गडकरी को पद से हटाने की तो मांग नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि दोनों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान में शामिल रहने के दौरान पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात महसूस की।

माना जा रहा है कि नकवी और कटियार ने पार्टी की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की जरूरत पर भी जोर दिया।
उनकी बैठक ऐसे समय में हुई है जब भाजपा के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने सार्वजनिक तौर पर गडकरी के पद से हटने की मांग उठाई है। जेठमलानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पार्टी के तीन बड़े नेता उनके साथ हैं जिनमें जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा हैं। नकवी और कटियार ने ऐसे समय में गुफ्तगू की जब गडकरी ने सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके घरों पर अलग अलग बातचीत की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 20:49

comments powered by Disqus