Last Updated: Monday, June 4, 2012, 13:43
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने नितिन से कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अपने आंदोलन में पार्टी का सहयोग मांगा है।
नितिन गडकरी ने रामदेव से मुलाकात के बाद कहा कि हम बाबा की भावना के साथ हैं। बीजेपी बाबा के आंदोलन का साथ देगी। नितिन ने कहा कि काले धन को वापस आने से सभी का भला होगा। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि नितिन गडकरी के साथ देश के विकास पर बातचीत हुई। बाबा ने कहा कि आंदोलन किसी एक पार्टी का नहीं है। मुझे सभी नेताओं ने मिलने का वक्त दिया है। लालू प्रसाद यादव ने, माकपा नेता प्रकाश करात तथा चंद्रबाबू नायडू ने भी मिलने का वक्त दिया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से भी मिलने का वक्त मागूंगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार पर करोड़ों लोगों का दबाव है। यह आंदोलन किसी पार्टी के विरोध में नहीं। यह आंदोलन राजनीतिक नहीं राष्ट्रीय आंदोलन है। योग गुरु ने रविवार को ही जंतर-मंतर पर कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 13:43