‘गतिरोध के लिए सोनिया-राहुल जिम्मेदार’ - Zee News हिंदी

‘गतिरोध के लिए सोनिया-राहुल जिम्मेदार’



नई दिल्ली : खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के केंद्रके निर्णय से संसद में छाए गतिरोध को तोड़ने के प्रयास में सरकार की ओर से बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले भाजपा ने आज कहा कि इस सारे भंवरजाल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी जिम्मेदार हैं।

 

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने यहां कहा कि सरकार के इस निर्णय से किसानों, छोटे दुकानदारों और उपभोक्ताओं के हितों की कीमत पर केवल विदेशी कंपनियों को ही लाभ होगा। इस फैसले के लिए सोनिया और राहुल को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कांग्रेस में असली सत्ता किसके पास है। इस फैसले के बारे में लोगों ने अभी तक कांग्रेस अध्यक्ष या महासचिव के विचार नहीं सुने हैं, हालांकि पार्टी इन्हें अपने भविष्य के नेता मानती है।

 

भाजपा को सुधार के विरुद्ध नहीं बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता के कल्याण वाले सभी सुधारों के पक्ष में रही है, लेकिन मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश निश्चित तौर पर इस श्रेणी में नहीं आता है।

 

उन्होंने कहा कि हर परिवर्तन सुधार नहीं है। कुछ निर्णय हमें पीछे की ओर भी ले जाते हैं। सरकार ने पहले प्रचारित किया कि अर्थव्यवस्था में सुधार और किसानों तथा उपभोक्ताओं के लाभ के लिए उसने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का फैसला किया है। लेकिन अब वह स्वयं इस मुद्दे पर भवंरजाल में फंस गई है। अर्थव्यवस्था को खराब हालत में बताते हुए उन्होंने उसमें सुधार की आवश्यकता बताई, लेकिन कहा कि मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देना इसका समाधान नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 21:02

comments powered by Disqus