Last Updated: Friday, November 11, 2011, 03:11
कोलकाता : नई दिल्ली से गया जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को गुरुवार शाम हाइड्रोलिक प्रेशर प्रणाली में समस्या के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। इसमें 119 यात्री सवार थे।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान शाम पांच बजे सुरक्षित उतर गया। विमान की मरम्मत की जा रही है और यात्रियों को कोलकाता से दूसरी उड़ानों के जरिए उनके गंतव्य की ओर भेजा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 10:00