गर्भ के दौरान मौतों को मिलकर रोकेंगे नार्वे-भारत

गर्भ के दौरान मौतों को मिलकर रोकेंगे नार्वे-भारत

नई दिल्ली : नवजात शिशुओं और मातृत्व के दौरान होने वाले मौतों को कम करने के लिए नार्वे-भारत भागीदारी कदम (एनआईपीआई) का दूसरा चरण यहां शुरू किया गया जिसमें पांच करोड़ डालर की सहायता दी जाएगी।

इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत चुनिंदा भारतीय राज्यों में नवजात बच्चों और मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए बनाया गया है। यह कार्यक्रम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के साथ ही अब दूसरे चरण में शुरू हो गया है जो वर्ष 2013 से शुरू होकर 2017 तक चलेगा। दूसरे चरण के लिये पांच करोड़ डालर की वित्तीय सहायता दी गई है।

पहले चरण में भागीदारी की शुरूआत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके नार्वे के समकक्ष जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों चार और पांच को हासिल करने के लिये वर्ष 2006 में शुरू की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 20:06

comments powered by Disqus