Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 17:32
नई दिल्ली : बढती महंगाई का ठीकरा सरकार पर फोडते हुए विपक्ष ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन के चलते अर्थव्यस्था की स्थिति खराब है जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।
देश की आर्थिक स्थिति के संबंध में राज्यसभा में अल्पकालिक चर्चा की शुरूआत करते हुए भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जाने माने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग सरकार आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी बार सत्ता में आने के बाद सरकार ने पहले 100 दिनों में और फिर 180 दिनों में महंगाई कम करने की बात की थी लेकिन वह आश्वासन आज तक पूरा नहीं हो सका।
प्रसाद ने कहा कि महंगाई की स्थिति यह हो गयी है कि प्याज छीलने में नहीं बल्कि उसकी कीमत से लोगों को आंसू आ रहे हैं। एक ओर अनाज सड़ रहे हैं और सरकार पर्याप्त खाद्यान्न भंडार होने का दावा कर रही है वहीं उनकी कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है।
उन्होंने कहा कि जब राजग ने सत्ता संभाली थी उस समय मुद्रास्फीति की दर आठ प्रतिशत से भी ज्यादा थी लेकिन उसने इस पर प्रभावी तरीके से काबू पाया और 2004 में जब राजग सत्ता से हटा उस समय यह दर घटकर 2.83 प्रतिशत रह गयी थी। हालांकि उस समय की सरकार को पोखरण दो के बाद प्रतिबंधों के साथ साथ सूखे जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 17:32