गवाही के लिए चारों मरीनों को तुरंत भेजे इटली: भारत

गवाही के लिए चारों मरीनों को तुरंत भेजे इटली: भारत

नई दिल्ली : भारत ने इटली से कहा है कि वह केरल के दो मछुआरों की हत्या के मामले में चार इतालवी मरीनों को तत्काल राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश करे ताकि उनसे पूछताछ की जा सके । भारत ने कहा कि बयान दर्ज कराने के लिए आने से चारों मरीनों की आनाकानी की वजह से मुकदमे की सुनवाई में देरी हो रही है और नतीजतन उनके उन दो आरोपी सहकर्मियों का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है जो यहां मौजूद हैं । गवाहों के तौर पर पेश होने में चारों मरीनों की आनाकानी से चिंतित नयी दिल्ली ने रोम से कहा है कि वह उन्हें तत्काल यहां भेजे ।

जिन चार मरीनों को एनआईए ने समन जारी किया था वे 15 फरवरी 2012 को उस वक्त ‘एनरिका लेक्सी’ नाम के इतालवी पोत पर मौजूद थे जब उनके सहकर्मियों मेसीमिलिएनो लातोर और साल्वातोर जाइरोन ने कथित तौर पर दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उन्होंने बताया कि एनआईए के समन के बाद वे गवाही के लिए भारत आने को तैयार नहीं हैं । एनआईए इस मामले की जांच कर रही है । बहरहाल, गवाहों ने कहा कि वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी के लिए तैयार हैं, एनआईए टीम के इटली आने पर पूछताछ के लिए तैयार हैं और जांच अधिकारियों की ओर से लिखित सवालों का जवाब देने के लिए भी तैयार हैं ।

बहरहाल, इनमें से कोई भी प्रस्ताव एनआईए के जांच अधिकारियों को स्वीकार्य नहीं है क्योंकि रोम और नयी दिल्ली के बीच हुए एक समझौते के मुताबिक इटली भारत के साथ सहयोग करने को बाध्य है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 18:49

comments powered by Disqus