Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 23:09
अटारी (अमृतसर) : पाकिस्तान का सात सदस्यीय न्यायिक आयोग 2008 के मुंबई आतंकवादी हमला मामले में गवाहों से जिरह करने के लिए शनिवार शाम यहां पहुंचा। अटारी सीमा पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विशेष लोक अभियोजक ए. चौधरी ने कहा कि वे साक्ष्य एकत्र करने के लिए भारत आए हैं।
न्यायिक आयोग का पहले 11 सितंबर को भारत पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन मुंबई में 10 दिनों के गणेश उत्सव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग जिन गवाहों से जिरह करना चाहता है उनमें कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट, मुख्य जांच अधिकारी और दो डाक्टर शामिल हैं जिन्होंने 2008 के आतंकवादी हमले में शामिल अन्य आतंकवादियों के शवों का अंत्यपरीक्षण किया था।
आयोग दूसरी बार भारत के दौरे पर आया है। इसके पहले आयोग मार्च 2012 में भारत आया था और पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने उसकी रिपोर्ट खारिज कर दी थी क्योंकि आयोग के सदस्यों को चश्मदीद गवाहों से जिरह करने की अनुमति नहीं दी गयी थी। भारत गवाहों से जिरह करने के लिए आयोग को अनुमति देने पर सहमत हो गया है ताकि पाकिस्तान में मामले की बहु-लंबित सुनवाई की गति तेज की जा सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 23:09