Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 12:45
नई दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवार ने स्वयं पर हाल में हुए हमले को जायज ठहराने के संबंध में की गई टिप्पणी के लिए बुधवार को अन्ना हजारे पर यह कहते हुए निशाना साधा कि भविष्य में यदि उन पर कोई हमला होता है तो यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि उसके लिए शह कहीं से मिल रही है।
पवार ने हालांकि एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि अन्ना के विचारों और कथनों पर परिपक्व ढंग एवं संयम तरीके से प्रतिक्रिया होनी चाहिए तथा इसके जवाब में कोई भी हिंसा नहीं होनी चाहिए।
पवार की ओर से यह बयान अन्ना की ओर से ब्लॉग पर लिखी उस टिप्पणी पर आया है, जिसमें उन्होंने राकांपा प्रमुख पर यह कहते हुए हमला किया है कि ‘भ्रष्ट लोगों का संरक्षण देने की उनकी पुरानी आदत’ है और किसी को भी यह सोचना चाहिए कि उन पर हमला क्यों किया गया था। पवार ने कहा कि मेरे और मेरे कृत्यों को लेकर अन्ना की ओर से विचार व्यक्त करने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
हालांकि मेरे ऊपर भविष्य में कोई शारीरिक हमला होने की स्थिति में यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि ऐसे कृत्यों के लिए शह या प्रोत्साहन कहां से मिलता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 20:49