‘गांधी की कल्पना समय की कसौटी पर एक प्रेरणा’

‘गांधी की कल्पना समय की कसौटी पर एक प्रेरणा’


नई दिल्ली : महात्मा गांधी को एक राजनीतिक और आध्यात्मिक आदर्श बताते हुए जर्मन राजदूत माइकल स्टीनर ने आज कहा कि भारत और यूरोप वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय का सामना करने के लिए उनकी (गांधी की) कल्पना और अभूतपूर्व साहस से प्रेरणा ले सकते हैं।

राष्ट्रपिता की 143 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में स्टीनर ने कहा कि गांधी अहिंसा, सहिष्णुता और दुनिया भर में सम्मान के प्रतीक हैं और उन्होंने खास तौर पर जर्मनी में पीढ़ियों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा ऐसे स्वतंत्र समाज के विचारों पर चलते रहे जहां धर्म, समाज या राजनीतिक आधार पर कोई अंतर न हो और सबका कल्याण हो।

स्टेनर ने कहा कि यूरोप और भारत के लिए इस चुनौतीपूर्ण समय में, हम गांधी की कल्पना, क्षमता और अभूतपूर्व साहस से प्रेरणा ले सकते हैं। गांधी नि:स्वार्थ नेतृत्व के पक्षधर थे। मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। वह भारत और उसकी सीमाओं से बाहर हमेशा एक राजनीतिक और आध्यात्मिक आदर्श रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 10:03

comments powered by Disqus