गांधी जयंती पर पार्टी की घोषणा करेगी टीम अन्ना

गांधी जयंती पर पार्टी की घोषणा करेगी टीम अन्ना

गांधी जयंती पर पार्टी की घोषणा करेगी टीम अन्नानोएडा : पुरानी टीम अन्ना के गांधी जयंती यानी दो अक्तूबर को राजनीतिक दल की घोषणा के साथ औपचारिक तौर पर राजनीति में प्रवेश करने की संभावना है। 80 से 100 सदस्यों वाली तैयारी समिति पार्टी के गठन के बारे में विचार विमर्श करने के लिए पहली बार 26 अगस्त को मिलने वाले हैं ।

बैठक में अरविन्द केजरीवाल, प्रशांत भूषण, किरण बेदी, मनीष सिसौदिया, योगेन्द्र यादव, कुमार विश्वास, दिनेश वघेला, संजय सिंह, निशिकांत, अजीत झा और नवीन जयहिन्द शामिल हुए ।

तैयारी समिति के सदस्यों में विभिन्न संस्थाओं के लोग शामिल हैं । इसमें कुछ वरिष्ठ न्यायाधीशों के शामिल होने की भी संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि तैयारी समिति अपने काम को संभवत: दो अक्तूबर तक खत्म कर लेगी और उसी दिन पार्टी की घोषणा होने की भी संभावना है । उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक आंतरिक लोकपाल का भी गठन किया जाएगा। उसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे देश से समर्थक 16 अगस्त को दिल्ली में जमा होंगे और उसके बाद जिला और राज्यस्तर पर काम शुरू होगा । न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े द्वारा राजनीतिक दल के निर्माण का विरोध करने के बारे में पूछने पर केजरीवाल ने कहा कि उपवास समाप्त करने के लिए अपील करने और एक राजनीतिक विकल्प देने के लिए कहने वाले 23 लोगों में एक वे भी थे । (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 23:44

comments powered by Disqus