Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 09:08
नई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने लिंग अनुपात एवं कुपोषण जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए महिला ग्राम समन्वयकों की भर्ती के लिए महिला एवं विकास मंत्रालय को 900 करोड़ रुपये देने की संस्तुति की है।
शनिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार रमेश ने कहा कि उनके मंत्रालय के बजट का एक फीसदी हिस्सा `महिला ग्राम स्वयंसेवकों` की भर्ती के लिए जाएगा और यह भर्ती ग्राम पंचायतों द्वारा की जाएगी। जयराम रमेश महिला सशक्तीकरण के लिए शुरू हो रही परियोजना में बोल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 09:08