गाजियाबाद में खुलेंगे दो नेशनल मॉडल स्कूल

गाजियाबाद में खुलेंगे दो नेशनल मॉडल स्कूल

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत ब्लॉक स्तर पर नेशनल मॉडल स्कूल खोलने के लिए प्रदेश के गाजियाबाद जिले से दो विकास खंड चयनित किए गए हैं। इनमें मुरादनगर तथा हापुड़ ब्लॉक शामिल हैं।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े हर विकास खंड में सरकारी खर्च पर छठी से 12वीं कक्षा तक के एक-एक नेशनल मॉडल स्कूल की स्थापना की योजना है। मंत्रालय ने सामान्य विकास खंडों में पीपीपी मॉडल पर 2500 मॉडल स्कूल खोलने की योजना बनाई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले कुल 50 स्कूलों के लिए निजी क्षेत्र तथा उद्यमियों से आवेदन मांगे गए थे। इन आवेदनों के आधार पर मंत्रालय ने 41 विकास खंडों का चयन किया है। चयनित 41 विकास खंडों में स्कूल खोलने के लिए सर्वाधिक छह या इससे ज्यादा आवेदन मिले थे।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रालय ने हरियाणा के 11 विकास खंडों का चयन किया है, जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान है, जिसके 10 विकास खंडों का चयन हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 18:21

comments powered by Disqus