गिरफ्तारी से बचने को नंदी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर

गिरफ्तारी से बचने को नंदी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर

गिरफ्तारी से बचने को नंदी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूरज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने कथित दलित विरोधी टिप्पणी के लिए गिरफ्तारी से बचने के लिए आशीष नंदी की याचिका पर सुनवाई मंजूर कर ली है। जयपुर साहित्य महोत्सव में एससी/एसटी में भ्रष्टाचार के विवादित बयान देने पर बवाल के बाद अब राहत पाने के लिए समाजशास्त्री आशीष नंदी ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका में नंदी ने विवादित बयान के बाद जयपुर में दर्ज एफआईआर को रद्द कराने की मांग की है।

नंदी के वकीलों की तरफ से आज दोपहर सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई की मांग भी रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट अगर एफआईआर रद्द करने का आदेश देती है तो ये आशीष नंदी के लिए बड़ी राहत होगी।

मालूम हो कि बीते दिनों जयपुर साहित्य महोत्सव में आशीष नंदी पर दलितों-पिछड़ों को ज्यादा भ्रष्ट बताने का आरोप लगा था। इस बयान के तूल पकड़ने के बाद साहित्य महोत्सव विवादों के घेरे में आ गया। इसके बाद नंदी की मुश्किलें लगातार बढ़ती गईं। जयपुर में नंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। इस सिलसिले में आज जयपुर पुलिस उनसे पूछताछ भी कर सकती है। बुधवार को ही राजस्थान पुलिस पूछताछ के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है।

First Published: Thursday, January 31, 2013, 13:37

comments powered by Disqus