Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 21:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: गिरफ्तार संपादकों की गिरफ्तारी के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली में कैंडिल मार्च निकला जिसके समर्थन में हजारों लोग जुटे। गिरफ्तार संपादकों की पत्नियों की एक अपील पर बड़ी तादाद में लोग जंतर-मंतर पहुंचे।
सुधीर चौधरी की पत्नी नीति मोहन और समीर अहलूवालिया की पत्नी रोजी अहलूवालिया के नेतृत्व में कैंडिल मार्च शुरू हुआ। दोनों के परिवारवालों के अलावा बड़ी तादाद में पत्रकार और मित्र इस प्रदर्शन में शरीक हुए।
सभी की अपील थी कि संपादको की गिरफ्तारी गलत है और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। संपादकों की पत्नियों ने भी उनकी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उनकी जल्द रिहाई की मांग की।
दोनों संपादकों की पत्नियों (नीति मोहन और रोजी अहलूवालिया ) ने कहा कि जब वह जांच में सहयोग कर रहे थे तो फिर उन्हें गिरफ्तार करने की क्या जरुरत थी।
शांतिपूर्ण तरीके से किये गए इस मार्च के जरिए परिवारवाले अपनी भावनाएं पूरे देश तक पहुंचाना चाहते थे। एक अपील पर ही इतनी बड़ी तादाद में लोगों के जंतर-मंतर पहुंचने से गिरफ्तार संपादकों के परिजन बेहद भावुक थे।
मार्च में शामिल हुए लोगों ने उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द नीति मोहन और रोजी अहलूवालिया की आवाज सुनी जाएगी।
First Published: Thursday, December 13, 2012, 21:08