गिलानी की तारीफ पर बीजेपी का ऐतराज - Zee News हिंदी

गिलानी की तारीफ पर बीजेपी का ऐतराज

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा  गिलानी को ‘अमन पसंद व्यक्ति’ बताए जाने पर भाजपा ने सख्त ऐतराज करते हुए गुरुवार को कहा कि देश की जनता को यह टिप्पणी हजम नहीं होगी, क्योंकि पड़ोसी देश भारत के खिलाफ अभी भी सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने अभी तक मुंबई आतंकी हमले सहित सीमा पार से की गई किसी भी आतंकी वारदात के दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है।

 

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने मालदीव में दक्षेस शिखर सम्मेलन में गिलानी को अमन पसंद व्यक्ति बता कर गलती की है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा सीमा पार आतंकवाद है और इस सिलसिले में पाकिस्तान ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे ऐसा आभास हो कि वह अपनी धरती से भारत के विरूद्ध चलाई जा रही आतंकी हरकतों को रोकने के लिए गंभीर है।

 

पाकिस्तान से अभी वार्ता बहाल करने को सही कदम नहीं बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि सईद और आईएसआई आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं और तमाम दुनिया में इसके दस्तावेजी सुबूत हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 16:05

comments powered by Disqus