गिलार्ड 15 को आएंगी भारत, परमाणु करार संभव

गिलार्ड 15 को आएंगी भारत, परमाणु करार संभव

गिलार्ड 15 को आएंगी भारत, परमाणु करार संभवनई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड की 15 अक्तूबर से शुरू होने वाली तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किये जा सकते हैं। कुछ ही महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी लेबर पार्टी ने भारत को यूरेनियम आपूर्ति संबंधी एक नीति को सकारात्मक ढंग से पलट दिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।’ भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ असैन्य परमाणु सहयोग कायम करने का प्रयास कर रहा है जिसके बारे में माना जाता है कि उसके पास विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम संसाधन मौजूद हैं।

गत वर्ष दिसम्बर में गिलार्ड के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी ने पार्टी के 46वें राष्ट्रीय सम्मेलन में चर्चा के बाद देश से भारत को यूरेनियम निर्यात का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। विपक्ष की ओर से विरोध के बावजूद इस एतिहासिक नीति परिवर्तन को लागू किया गया जिससे ऐसे देश को यूरेनियम बिक्री का मार्ग प्रशस्त हुआ जिसने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 20:32

comments powered by Disqus