गीतिका मामला : कांडा का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी

गीतिका मामला : कांडा का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी

गीतिका मामला : कांडा का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारीजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाला कांडा पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस रविवार दोपहर कांडा को लेकर गुड़गांव स्थित उसके एमडीएलआर दफ्तर पहुंची और वहां तलाशी ली। पुलिस ने कांडा के दफ्तर से कम्प्यूटर और दस्तावेज जब्त किए।

सूत्रों की मानें तो पुलिस कांडा का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है और इसके लिए वह कांडा के रक्त का नमूना ले सकती है।

इसके अलावा पुलिस को अंकिता नाम की उस महिला की तलाश है जिसका जिक्र गीतिका के सूसाइड नोट में है। चूंकि पुलिस को अंकिता गोवा में नहीं मिली है इसलिए उसकी तलाश में वह सतना भी जा सकती है।

सूत्रों की मानें तो तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अरुणा चड्ढा और कांडा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी।
दिल्ली पुलिस मामले में सबूत इकट्ठा कर रही है लेकिन गीतिका के साथ साझा की गई कंपनी की कई जानकारियां और हार्ड डिस्क अब तक उसके हाथ नहीं लग सके हैं।

ज्ञात हो कि मामले में कई दिन तक फरार रहा कांडा शुक्रवार आधी रात के बाद नाटकीय ढंग से दिल्ली के अशोक विहार थाने में समर्पण किया। पुलिस ने कांडा के भाई गोविंद कांडा को भी गिरफ्तार किया है।

शनिवार दोपहर पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गई। उसके बाद शाम लगभग सवा चार बजे उसे रोहिणी कोर्ट में एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीके जांगला के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

First Published: Sunday, August 19, 2012, 16:46

comments powered by Disqus