`गुजरात के विकास मॉडल से नहीं बनेगी बात`

`गुजरात के विकास मॉडल से नहीं बनेगी बात`

`गुजरात के विकास मॉडल से नहीं बनेगी बात`नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि बहुप्रचारित विकास का गुजरात मॉडल दोषपूर्ण है और इसे बढा चढाकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि यह माडल पूरे देश में नहीं चल पाएगा ।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अकसर विकास के गुजरात माडल को अपनी सरकार की सफलता की कहानी के रूप में पेश करते हैं लेकिन चिदंबरम का कहना है कि इस माडल ने राज्य की जनता के एक बडे वर्ग को पीछे धकेल दिया है ।

उन्होंने कहा कि हर मॉडल में कुछ सकारात्मक तत्व होते हैं लेकिन गुजरात का माडल दोषपूर्ण है । यह ऐसा माडल है, जिसका समावेशी विकास में भरोसा नहीं है । यह ऐसा माडल है, जिसने गुजरात की जनता के बडे वर्ग को पीछे छोड दिया है । वित्त मंत्री ने कहा कि दूसरी बात यह है कि हो सकता है कि जो माडल गुजरात में कुछ साल की अवधि में चल सकता है, कोई जरूरी नहीं कि वही माडल पूरे देश के लिए काम करे ।

उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के हर राज्य की स्थिति गुजरात से भिन्न है । उन्होंने कहा कि गुजरात माडल छत्तीसगढ, झारखंड, मेघालय में नहीं चल सकता । हमें ऐसे माडल की आवश्यकता है, जो पूरे देश में चल पाये ।

चिदंबरम ने इस बहस में पडने से इंकार कर दिया कि भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में मोदी कांग्रेस के लिए अच्छे होंगे या बुरे । वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी किसी व्यक्ति से संघर्ष नहीं कर रही है बल्कि भाजपा के विचारों से संघर्ष कर रही है, जिसे 2004 और 2009 में नकार दिया गया ।

मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने का उपहास करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी इतने विभाजक तत्व हैं कि खुद भाजपा के भीतर ही असंतोष है और यह असंतोष भी शीर्ष स्तर से है । शायद चिदंबरम का इशारा लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे की ओर था । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 19:49

comments powered by Disqus