गुजरात में एक साथ मंच पर दिखेंगे मोदी-आडवाणी

गुजरात में एक साथ मंच पर दिखेंगे मोदी-आडवाणी

गुजरात में एक साथ मंच पर दिखेंगे मोदी-आडवाणी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी सोमवार को एक साथ मंच पर नजर आएंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में पार्टी के चुनाव प्रचार कमेटी के प्रमुख पद को लेकर मतभेद गहराने के बाद पहली बार मोदी व लालकृष्ण आडवाणी जूनागढ़ में एक साथ होंगे।

आडवाणी व मोदी भाजपा की पूर्व सांसद भावनाबेन चीखलिया की शोकसभा में जाएंगे, जहां बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे। पार्टी के प्रचार समिति की कमान नरेंद्र मोदी को सौंपे जाने से वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने खुलकर विरोध किया था और पार्टी के कई अहम पदों से इस्तीफा भी दे दिया था। एनडीए की एकता व जनता दल (यू) के छोड़कर जाने के मुद्दों पर भी आडवाणी भाजपा अध्यक्ष राजनाथ व मोदी की जल्दबाजी के लिए खुली आलोचना कर चुके हैं।

गौर हो कि पूर्व मंत्री व सांसद डा. भावनाबेन चीखलिया का शुक्रवार को हृदयाघात के चलते निधन हो गया था। उनकी शोकसभा जूनागढ़ स्वामी नारायण मंदिर के सभागार में रखी गई है, जहां आडवाणी, राजनाथ व मोदी तीनों दिग्गज नेता एकसाथ होंगे। आडवाणी व राजनाथ नई दिल्ली से सीधे जूनागढ़ पहुंचेंगे जबकि मुख्यमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से जूनागढ़ पहुंचेंगे।

First Published: Monday, July 1, 2013, 12:38

comments powered by Disqus