Last Updated: Monday, November 26, 2012, 20:01
गुड़गांव : पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की हालत गम्भीर है। यह जानकारी सोमवार को चिकित्सकों ने दी। 93 वर्षीय गुजराल को 19 नवम्बर को फेफड़े में संक्रमण के चलते यहां मेडिसिटी मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वह अभी वेंटिलेटर पर हैं।
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने आईएएनएस से कहा,‘उनकी हालत बहुत गम्भीर है। दवाओं का अधिक असर नहीं हो रहा है। शुभकामनाओं का उन्हें अधिक लाभ मिल सकता है।’
अस्पताल के एक अन्य वरिष्ठ चिकित्सक ने गुजराल की हालत को गम्भीर लेकिन स्थिर बताया।
चिकित्सक ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री की स्थिति गम्भीर लेकिन स्थिर है और मिनट-दर-मिनट बदल रही है।’
उन्होंने कहा, ‘डॉ. नरेश त्रेहण की प्रमुखता में नौ वरिष्ठ चित्सिकों की टीम मरीज पर नजर रखे हुए है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 20:01