गुजराल के निधन पर संसद की कार्यवाही स्थगित

गुजराल के निधन पर संसद की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का शुक्रवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे निधन हो गया और उनके सम्मान में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।

लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का आज अपराहन 3 बजकर 31 मिनट पर गुड़गांव स्थित वेदांता अस्पताल में निधन हो गया। इसके बाद पीठासीन सभापति इंदर सिंह नामधारी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा में भी गृह मंत्री ने गुजराल के निधन की जानकारी सदन को दी। इसके बाद उपसभापति पी जे कुरियन ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 16:07

comments powered by Disqus