Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 15:09

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज पांच साल की बलात्कार पीड़िता के परिवार से एम्स में मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने लड़की के माता पिता को सभी तरह के मदद और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने इलाज में लगे चिकित्सकों से भी मुलाकात की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ ईलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। मंत्री 15 मिनट अस्पताल में रूके। बलात्कार पीड़िता को कल शाम एम्स स्थानातंरित किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 15:09