गुरुद्वारे में गोलीबारी पर पीएम ने शोक जताया

गुरुद्वारे में गोलीबारी पर पीएम ने शोक जताया

गुरुद्वारे में गोलीबारी पर पीएम ने शोक जताया नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिका के विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे में गोलीबारी की घटना पर सदमे और शोक का इजहार करते हुए उम्मीद जताई है कि वहां का प्रशासन ऐसे हालात सुनिश्चित करेगा जिसमें इस तरह की हिंसक घटनाएं फिर से नहीं हों।

मनमोहन ने एक बयान में कहा, ‘मैं यह सुनकर बहुत ज्यादा सदमे में और दुखी हूं कि विस्कोन्सिन में एक गुरूद्वारे में प्रार्थना के लिए मौजूद लोगों पर हुई गोलीबारी में कीमती जिंदगियां चली गईं और लोग घायल हो गए।’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन दुखी परिवारों तक पहुंचेगा और ऐसे हालात सुनिश्चित करेगा जिसमें इस तरह की हिंसक वारदात भविष्य में नहीं दोहराई जाए।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जघन्य कार्रवाई का सबसे अधिक दर्दनाक पहलू यह रहा कि एक धार्मिक स्थान को निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा, ‘मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं जो इस घटना से शोक संतप्त हैं। शोक के इस समय में हमारी संवेदना उनके साथ है।’ विस्कोन्सिन के गुरूद्वारे में कल हुई गोलीबारी में हमलावर सहित सात लोग मारे गए और तीन घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 14:39

comments powered by Disqus