Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 16:42

कोहिमा : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नगालैंड में आगामी 23 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते गुरुवार यानी 7 फरवरी को नगालैंड का दौरा करेंगी।
नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एनपीसीसी) के महासचिव मिदोकुल सोफी ने कहा कि सोनिया गुरवार को मोकोकचुंग और दिमापुर जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कोहिमा, मोन और तुएनसांग जिलों में क्रमश: नौ फरवरी और 14 फरवरी को जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अन्य केंद्रीय नेताओं के भी आने वाले दिनों में राज्य में रैलियों को संबोधित करने की उम्मीद है। इन नेताओं में सुशील कुमार शिंदे और ए के एंटनी शामिल हैं। कांग्रेस वर्ष 2003 से नगालैंड में विपक्ष में है।
इस बीच राज्य की शीर्ष छात्र संस्था नगा स्टूडेंट फेडरेशन ने जारी एक ज्ञापन में कहा कि उसे नगाओं के हितों का मानवीय जवाब चाहिए और उसकी राजनीतिक पार्टियों में कोई रुचि नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 16:42