Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 20:07
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने गुरु शंकर देव सिंह की गुमशुदगी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के उत्तराखंड के फैसले का स्वागत किया है। रामदेव ने शनिवार को कहा कि वह अपने गुरु की गुमशुदगी की जांच कराने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।
योग गुरु ने कहा कि वह आयोग बनाकर आरोपों की जांच कराने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि गुरु को लेकर उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे झूठे हैं। गुरु से उनका किसी तरह का झगड़ा नहीं था।
रामदेव ने कहा कि सरकार को बोफोर्स घोटाले से लेकर कोल घोटाले तक की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई जाती। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, इस पर उन्हें शक है।
एक संवाददाता सम्मेलन में रामदेव ने कहा कि वह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों की जांच कराने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार ने रामदेव के गुरु शंकर देव सिंह की गुमशुदगी की जांच (सीबीआई) से कराने की सिफारिश की है। रामदेव के गुरु आयुर्वेद विशेषज्ञ शंकर देव 2007 से हरिद्वार के कनखल आश्रम से लापता हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पिछले महीने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि दाल में जरूर कुछ काला है।
कांग्रेस के सदस्य इशारा करते रहे हैं कि गुरु शंकर देव को लापता करवाने में बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की मिलीभगत रही है। शंकर देव सिंह के लापता होने के बाद से पतंजलि ट्रस्ट के प्रमुख का दायित्व बाबा रामदेव संभाल रहे हैं।
First Published: Saturday, October 13, 2012, 13:30