गुरु रविदास जयंती पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

गुरु रविदास जयंती पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

गुरु रविदास जयंती पर राष्ट्रपति ने दी बधाईनई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि उनके उपदेश हर किसी को जीवन में मानवता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, "महान संत व धार्मिक सुधारक गुरु रविदास जी की जयंती पर राष्ट्र जातिवाद खत्म करने और एक वर्गविहीन समाज बनाने में उनके संघर्ष को याद करता है।"

उन्होंने कहा, "गुरु रविदास जी ने आस्था व समर्पण का जीवन जिया और लोगों की सेवा को ईश्वर की सेवा समझा। उन्होंन समाज में शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के लिए अथक प्रयास किए।" (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 13:48

comments powered by Disqus