गुरु लापता मामला: रामदेव ने जांच आदेश पर उठाए सवाल

गुरु लापता मामला: रामदेव ने जांच आदेश पर उठाए सवाल

गुरु लापता मामला: रामदेव ने जांच आदेश पर उठाए सवालइलाहाबाद : योग गुरु रामदेव ने अपने गुरु के लापता होने के मामले में सीबीआई जांच का बुधवार को स्वागत किया, लेकिन महाकुंभ के दौरान जांच का आदेश दिए जाने के मकसद पर सवाल उठाया।

रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कदम देश में धार्मिक हस्तियों को ‘अपमानित करने’ पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि मैं सीबीआई जांच का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि जांच एजेंसी मेरे गुरु शंकर देव के लापता होने का पूरा सच सामने लाए जिनके लिए मैं उतना ही चिंतित हूं जितना कि कोई बेटा अपने पिता के लिए होगा।

रामदेव ने कहा कि हालांकि, जांच का आदेश दिए जाने के समय की वजह से मेरे मन में सरकार के कदम के प्रति संदेह पैदा होता है। शंकर देव काफी लंबे समय से लापता हैं। लेकिन जांच का आदेश ऐसे समय आया है जब हम महाकुंभ में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश में धर्मसत्ता को बदनाम करने की साजिश जैसा लगता है। स्वामी शंकर देव 14 जुलाई 2007 को उस समय लापता हो गए थे जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे। पिछले साल 13 अक्टूबर को उत्तराखंड सरकार ने स्वामी के लापता होने के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 19:32

comments powered by Disqus