गूगल इंडिया ने आपत्तिजनक सामग्री हटाई - Zee News हिंदी

गूगल इंडिया ने आपत्तिजनक सामग्री हटाई

 

नई दिल्ली : अमेरिका की प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपनी साइटों से कुछ ऐसी सामग्री हटा दी जिन्हें स्थानीय अदालत ने आपत्तिजनक करार दिया था।

 

गूगल इंडिया ने अपने खोज माडेल, यूट्यूब वीडियो साईट, ब्लागर और सोशल नेटवर्किंग साइट आरकुट पर से आपत्तिजनक घोषित सामग्री हटा दी है। दिल्ली की एक अदालत के आदेश का अनुपालन के तहत इंटरनेट सेवा प्रदाता ने यह कदम उठाया है।

 

कंपनी ने प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने सर्च, यूट्यूब, ब्लागर और आरकुट के स्थानीय डोमेन से सिर्फ कुछ विशेष तत्व ही हटाए हैं जिसकी पहचान आपत्तिजनक तत्व के तौर पर की गई थी या अदालत के आदेश के दायरे में आता था। उन्होंने कहा कि अदालती आदेश को मानने की गूगल की नीति के तहत यह कदम उठाया गया है।

 

जिन वेबसाइट से आपत्तिजनक तत्व हटाने के लिए कहा या कि उनमें फेसबुक इंडिया, फेसबुक, गूगल इंडिया, आरकुट, यूट्यूब, ब्लाकस्पाट, माईक्रोसाफ्ट इंडिया, माईक्रोसाफ्ट, जोंबी टाईम, एक्सबोई, बोर्डरीडर, आईएमसी इंडिया, माई लाट, शायनी ब्लाक और टापिक्स शामिल हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 21:56

comments powered by Disqus