Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 19:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सत्ता की हैट्रिक के बाद एक और नया कीर्तिमान खड़ा किया है। मोदी गूगल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स बन गए हैं। इससे भी ज्याद खास बात यह है कि उन्होंने इस मुकाबले में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनने के बाद गूगल पर उन्हें करीब एक अरब 78 करोड़ बार लोगों ने सर्च किया। यह आंकड़ा ओबामा को सर्च करने वाले आंकड़े से कहीं ज्यादा है।
खबरों के मुताबिक भाजपा का पीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद उन्हें एक दिन में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। गौरतलब है कि मोदी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। पीएम कैंडिडेट बनने के बाद रेवाड़ी में रविवार को आयोजित उनकी पहली रैली में उनके भाषण को लाइव सुनने के लिए एक खास नंबर 022-45014501 का भी इंतजाम किया गया था।
ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के 2,206,260 फोलोअर्स (30 अगस्त तक का आंकड़ा) हैं जो लगाता बढ़ रहे हैं। अगर उनके ट्वीट की बात की जाए तो वह हिंदी, उर्दू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, बंगाली और अन्य भाषाओं में उपलब्ध होते हैं। अब तो ये पंजाबी और उत्तर-पूर्व के सात राज्यों की भाषाओं में भी दिखने लगे हैं।
First Published: Sunday, September 15, 2013, 18:07