Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 15:40

नई दिल्ली : हथियारों के सौदागर अभिषेक वर्मा की पत्नी से अपने कार्यालय में कथित बैठक के सिलसिले में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के अधिकारी के अगले सप्ताह जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने की संभावना है।
सीबीआई सू़त्रों ने बताया कि एजेंसी ने सरकारी गोपनीयता अधिनियम के कथित उल्लंघन के सिलसिले में तब प्रारंभिक जांच शुरू की है जब वर्मा से अलग हुए कारोबारी सहयोगी सी एडमंड एलन की ओर से भेजे गए दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय ने सही और गोपनीय करार दिया।
सूत्रों ने कहा कि एलन ने दावा किया कि वर्मा ने इन दस्तावेजों को अमेरिका स्थित छोटे हथियारों के निर्माताओं को दिया ताकि वह सत्ता केंद्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 15:40