गृह मंत्रालय के मीडिया ढांचे में होगा बदलाव

गृह मंत्रालय के मीडिया ढांचे में होगा बदलाव

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय अपने तहत आने वाले विभिन्न सुरक्षा बलों और संगठनों के लिए अपने मीडिया ढांचे का रक्षा मंत्रालय की तर्ज पर पुनर्गठन करने की योजना बना रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर नरेश चंद्र कार्यबल की सिफारिशों के अनुरूप नई योजना के तहत विभिन्न बलों के सूचना प्रसार कार्यालय गठित करने की बात कही गई है। ये सभी नार्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मीडिया महानिदेशक (मीडिया) के कार्यालय में केंद्रीयकृत होंगे।

प्रस्ताव इसलिए प्रस्तुत किया गया है ताकि आंतरिक सुरक्षा घटनाक्रमों पर मीडिया के सामने एकसमान राय रखी जाए तथा यह सुनिश्चित किया जा सके कि विचारों का कोई टकराव नहीं हो। अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) के.एस. धतवालिया ने बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एनएसजी, एसएसबी और असम राइफल्स के मीडिया कार्यालय को भेजे गए आधिकारिक नोट में कहा गया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बारे में सूचना को इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और न्यू मीडिया के जरिये सूचना का प्रस्तावित प्रसार करने के लिए एक नया ‘खाका’ तैयार कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 19:19

comments powered by Disqus