Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 10:04

पटना : महाबोधि मंदिर में हुए श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के बारे में जानकारी लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे बुधवार की सुबह बोधगया आएंगे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यहां पुलिस मुख्यालय में एक अधिकारी ने बताया कि बोधगया की यात्रा के दौरान शिंदे के साथ उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे और वे जांचकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। रविवार को हुए धमाके के बाद घटनास्थल का किसी केंद्रीय मंत्री का यह पहला दौरा होगा।
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली व रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को बोधगया का दौरा किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 10:04