गृह मंत्री शिंदे को फौरन बर्खास्‍त करें पीएम: बीजेपी

गृह मंत्री शिंदे को फौरन बर्खास्‍त करें पीएम: बीजेपी

गृह मंत्री शिंदे को फौरन बर्खास्‍त करें पीएम: बीजेपीज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के हिंदू आतंकवाद संबंधी दावा किए जाने के बाद राजनीतिक विवाद काफी बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और गृह मंत्री शिंदे की इस्‍तीफे की मांग की। पार्टी ने कहा कि शिंदे को फौरन बर्खास्‍त किया जाए। वहीं, नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हिंदू आतंकवाद फैलाने की बात कहकर देश के हिंदू समाज का अपमान किया है। बीजेपी ने कहा है कि इसके विरोध में 24 जनवरी को देश भर में प्रदर्शन करेंगे। वहीं, आरएसएस की ओर से कहा गया है कि शिंदे के बयान से देश को आहत पहुंची है।

भाजपा के प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंक से भगवा रंग और हिंदू को जोड़ने का मतलब क्‍या है? यह भारत की आध्‍यात्मिक, सांस्‍कृतिक धरोहरों का अपमान है। हिंदू हमेशा सभ्‍य रहे हैं। भारत इसलिए धर्मनिरपेक्ष है क्‍योंकि हिंदू दूसरे के विचारों का सम्‍मान करते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि भगवा भारत के आध्‍यात्मिक और धार्मिक धरोहरों का प्रतीक है। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि भगवा और आतंक को आपस में जोड़ने के पीछे की मंशा क्‍या है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्‍तान में सेना आज सबसे खुश होगी। पाक तो हमेशा इनकार के स्‍टैंड पर रहा है। चाहे वह मुंबई हमला हो या सीमा पर हुआ हमला। अब वह कहेंगे कि देखो आपके गृह मंत्री क्‍या कह रहे हैं। प्रसाद ने यह भी कहा कि जब सिमी और इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाया गया, तब हमने कभी कहा कि यह मुस्लिम आतंकवाद है? आतंकी हमेशा आतंकी है, चाहे उसकी आस्‍था कोई भी हो।


बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा कि पार्टी भारत में हिंदू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद को बर्दाश्‍त नहीं करेगी। शिंदे ने हिंदू समाज का अपमान किया है। शिंदे के बयान पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया माफी मांगें। उन्‍होंने शिंदे को गृह मंत्री के पद से हटाए जाने की मांग की और कहा कि उन्‍हें तुरंत बर्खास्‍त किया जाए।

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को अपने बयान में आतंक से आरएसएस को जोड़ने पर भी आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने कांगेस पर वोट बैंक राजनीति में पूरी तरह शामिल होने का आरोप लगाया।

उधर, कांग्रेसनीत केंद्र सरकार को आतंकवाद के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हिंदू आतंकवाद फैलाने की बात कहकर देश के हिंदू समाज का अपमान किया है। लखनऊ के झूलेलाल पार्क में अटल शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस नेता और गृह मंत्री शिंदे ने हिंदू समाज का अपमान किया है। भगवा हिंदुस्तान की आस्था का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और खुद शिंदे हिंदू समाज से माफी मांगें। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 24 जनवरी को भाजपा पूरे देश में सड़कों पर उतरेगी। देशभर में प्रदर्शन होंगे, रैलियां निकाली जाएंगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता कहेंगे कि हिंदू, भगवा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

गडकरी ने कांग्रेसनीत केंद्र सरकार पर आतंकवादियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई हमले के आरोपी पाकिस्तानी आतंकवादी आमिर अजमल कसाब को फांसी देने में केंद्र सरकार द्वारा देरी की गई। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद उसे फांसी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों की बेरहमी से हत्या कर दी लेकिन प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ाई से बोलने की ताकत नहीं दिखाई।

First Published: Monday, January 21, 2013, 18:43

comments powered by Disqus