Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 10:42
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं के काफिले पर माओवादियों की ओर से किए गए घातक हमले की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है। वहीं, केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह मंगलवार को नक्सली हमले का जायजा लेने छत्तीसगढ़ जाएंगे। गौर हो कि इस हमले में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल, पूर्व सांसद महेंद्र कर्मा समेत सहित 27 लोग मारे गए।
आरके सिंह ने सोमवार को इस हमले की जांच एनआईए को सौंपे जाने की घोषणा की थी। सशस्त्र माओवादियों ने शनिवार को राज्य के बस्तर जिले में कांग्रेस के नेताओं के काफिले पर हमला किया था। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रमुख, उनके बेटे, कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा और पूर्व विधायक मुदलियार सहित 27 लोग मारे गए थे। इसके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल के साथ 32 लोग घायल हुए हैं।
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 10:42