'गेट वेल सून अन्ना' - Zee News हिंदी

'गेट वेल सून अन्ना'

 

 
मनमोहन सिंह
नई दिल्ली. यह संदेश कोई आम आदमी नहीं दे रहा, खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेज अन्ना हजारे को यह गेट वेल सून कार्ड भेजा है.

 

रामलीला मैदान में 12 दिन तक अनशन पर रहे अन्ना हजारे को गुड़गांव स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अन्ना को अस्पताल के 13वें तल पर रखा गया है और उनसे मिलने की इजाज़त सिर्फ गिने चुने लोगों को ही दिया जा रहा है. अनशन के बाद अन्ना बेहद लोकप्रिय हो गए हैं और हर आदमी उनसे मिलना चाह रहा है. अस्पताल के चार डॉक्टरों को छोड़कर बाकी कोई उनसे मिलने नहीं जा रहा है. लोगों को अस्पताल में जाने के लिए विशेष पास दिया जा रहा है.

 

हालांकि उनका हाल चाल जानने विलासराव देशमुख अस्पताल आ चुके हैं. डॉक्टरों ने बताया कि अन्ना दिन में अपने कमरे में टहलते भी हैं. अन्ना अख़बार नहीं पढ़ रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता कि अगर वो अख़बार पढ़ेंगे तो उन्हें घमंड होने लगेगा.

 


फिलहाल वो तरल पदार्थ के साथ कुछ खाना भी खाने लगे हैं. प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. आशा की जा रही है कि अन्ना को  दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.  

First Published: Wednesday, August 31, 2011, 17:55

comments powered by Disqus