Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 18:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार रात चलती बस में 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) के मामले में देश भर में आक्रोश का माहौल है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से आरोपी विनय और पवन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इनमें से एक आरोपी ने कोर्ट में अपने लिए फांसी देने की मांग कर डाली।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से विनय और पवन ने कोर्ट के समक्ष गैंगरेप केस में अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने अदालत में बयान दिया कि वे अपने किए पर शर्मिंदा हैं।
आरोपी विनय ने कोर्ट में कहा कि मुझे फांसी दे दीजिए। वहीं, इन दोनों आरोपियों ने शिनाख्त परेड से इनकार किया है।
गौर हो कि इस घटना ने समूचे देश को हिलाकर रख दिया है और हर तरफ सरकार से इस मामले में तुरंत न्याय की मांग की जा रही है। इस बर्बरतापूर्ण घटना के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें बस का चालक राम सिंह, उसका भाई मुकेश, फल विक्रेता पवन गुप्ता और सीरी फोर्ट इलाके के एक जिम में प्रशिक्षक विनय शर्मा शामिल है। दो अन्य आरोपी अक्षय ठाकुर और राजू अभी भी फरार हैं।
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 13:47