गैंगरेप के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी

गैंगरेप के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी

गैंगरेप के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारीनई दिल्ली : पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में हुए सामूहिक बलात्कार कांड के विरोध में प्रदर्शनों का सिलसिला अब भी जारी है।

यौन-अपराधों के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ अब भी जंतर-मंतर पर डटी हुई है।

एक 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार के दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे कुछ लोगों का अनशन आज भी जारी है । गौरतलब है कि पीड़िता ने पिछले शनिवार को दम तोड़ दिया था ।

जंतर-मंतर पर तैल चित्र लगाए गए हैं, सामाजिक संदेश लिखे गए हैं और मोमबत्तियां जलाकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । एक प्रदर्शनकारी के पोस्टर में लिखा था, ‘हमें दुख है कि हम तुम्हें बचा नहीं पाए।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 20:21

comments powered by Disqus