Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 15:09
नई दिल्ली : दिल्ली में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार के सनसनीखेज मामले में छठे आरोपी को भी अदालत ने 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अक्षय सिंह उर्फ ठाकुर को पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिट मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। अक्षय इस वारदात में गिरफ्तार होने वाला अंतिम आरोपी है।
पुलिस ने अभियुक्त को और पूछताछ के लिए हिरासत में देने का अनुरोध नहीं किया। इस पर अदालत ने उसे नौ जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत ने कहा, ‘उसे (अक्षय) न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।’ इस वारदात से संबंधित संपत्ति और चलती बस में सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद करने के लिए अक्षय को एक दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया था।
अक्षय की एक दिन की पुलिस हिरासत के दौरान वह सामान बरामद किया गया जो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद भी बरामद नहीं किया जा सका था।
इस मामले के जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि अक्षय की निशानदेही पर वारदात के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गए कपड़े और मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड और अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि इस वारदात का शिकार हुई लड़की के साफ्टवेयर इंजीनियर दोस्त ने लूटे गए सामान की पहचान कर ली है। पुलिस ने कहा कि इस दोस्त ने वह अंगूठी भी पहचान ली है जो यह लड़की वारदात की रात में पहने हुए थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 15:09