`गैंगरेप पर गुस्सा जायज, पर हिंसा समाधान नहीं’

`गैंगरेप पर गुस्सा जायज, पर हिंसा समाधान नहीं’

`गैंगरेप पर गुस्सा  जायज, पर हिंसा समाधान नहीं’ इलाहाबाद : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस ‘वीभत्स घटना’ पर गुस्सा जायज़ है पर यह समाधान नहीं है।

हिंसक प्रदर्शन में घायल हुये दिल्ली पुलिस के हवलदार की मौत पर शोक जताते हुये राष्ट्रपति ने युवाओं से ‘भावनाओं पर नियंत्रण’ रखने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जरूर कार्रवाई की जा रही है। मुखर्जी ने कहा कि मैं इस मौके पर हाल ही में दिल्ली में एक लड़की के साथ हुई बर्बर हिंसा पर गहरा दुख जाहिर करता हूं।

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि मैं इस वीभत्स घटना पर गुस्से को जायज ठहराता हूं। लेकिन मैं युवाओं को यह भी याद दिलाना चाहता हूं कि हिंसा ही समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान घायल हुये सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। अपना कर्तव्य निभाते वक्त प्राण देने वाले युवा व्यक्ति की मौत पर मैं शोक व्यक्त करता हूं। मुखर्जी ने युवाओं से अपील की कि वह अपनी भावनाओं पर काबू रखें और उम्मीद जतायी कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।

बलात्कार की पीड़िता को ‘बहादुर युवा लड़की’ बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने उसकी सेहत में ‘जल्द सुधार’ के लिए प्रार्थना की। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार जरूरी कदम उठा रही है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 16:49

comments powered by Disqus