गैंगरेप पीड़िता की याद में गूगल ने जलाई मोमबत्ती- Google lit candles in memory of the rape victim

गैंगरेप पीड़िता की याद में गूगल ने जलाई मोमबत्ती

गैंगरेप पीड़िता की याद में गूगल ने जलाई मोमबत्तीनई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीया पीड़िता के सम्मान में गूगल इंडिया ने अपने होमपेज पर एक सफेद मोमबत्ती प्रज्जवलित की है। पीड़िता का 13 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद शनिवार तड़के निधन हो गया था। यह गूगल का मशहूर डूडल नहीं है बल्कि सर्च बार के नीचे जलती हुई मोमबत्ती की एक छोटी सी तस्वीर है। जब आप कर्सर को इस मोमबत्ती पर ले जाते हैं, तो वहां एक संदेश है, जिसमें लिखा है, "दिल्ली की बहादुर लड़की की याद में।"

इस बीच सैकड़ों भारतीयों ने इस ट्रेनी फिजियोथेरेपिस्ट के लिए मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थनाएं कीं।

पीड़िता के साथ 16 दिसम्बर को एक चलती बस में छह पुरुषों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया था। उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया। वहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 12:51

comments powered by Disqus